Deoghar news : डकाय जंगल से पकड़े गये पांच साइबर आरोपित, पीएम किसान योजना का फर्जी लिंक भेजकर लाभुकों से करते थे ठगी, भेजे गये जेल

वरीय संवाददाता, देवघर . साइबर थाना की पुलिस ने सारवां थाना क्षेत्र के डकाय जंगल इलाके में मंगलवार की देर शाम सघन छापेमारी कर पांच साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया

By AJAY KUMAR YADAV | May 21, 2025 8:17 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . साइबर थाना की पुलिस ने सारवां थाना क्षेत्र के डकाय जंगल इलाके में मंगलवार की देर शाम सघन छापेमारी कर पांच साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल व पांच सिमकार्ड बरामद किये हैं. पुलिस ने उक्त आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि वे सभी पीएम किसान योजना के लाभुकों को फर्जी पीएम किसान योजना का लिंक भेजकर लाभुकों को झांसे में लेते थे उनसे ठगी करते थे. इतना ही नहीं फर्जी फोन-पे और पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड क्रियेट करवाकर उसे रिडिम करने का लालच देकर ठगी करते थे. पूछताछ के बाद पांचों साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये सभी आरोपी पकड़े गये

गिरफ्तार किये गये साइबर अपराधियों में जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी प्रकाश मंडल व प्रदीप कुमार मंडल, सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा गांव निवासी सागर कुमार मंडल, सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के कल्याण राजठाढ़ी गांव निवासी प्रफुल्ल कुमार, बांका जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र के भोरसाद निवासी धर्मेंद्र कुमार दास के नाम शामिल हैं. इन सभी के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल व पांच सिमकार्ड बरामद किये है.

छापामारी दल का कर रहे थे नेतृत्व

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version