संवाददाता, देवघर . कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरों के बीच देश में अलर्ट जारी है. इस क्रम में आसनसोल डिवीजन के आदेशानुसार आरपीएफ की ओर से लगातार सर्तकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट भी किया गया है. ताकि ट्रेनों, स्टेशनों व यात्रियों की सुरक्षा में कमी न हो. इसके लिए मंगलवार को भी जसीडीह स्टेशन पर यात्रियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्टेशन पर अभियान भी चलाया जा रहा है. सामान की सुरक्षा करने के लिए माइकिंग के माध्यम से यात्रियों को लावारिस सामान को नहीं छूने और संदिग्ध दिखने पर आरपीएफ को सूचना देने को कहा गया. वहीं बिना किसी कारण के अलार्म चेन नहीं खींचने, फुटबोर्ड, विकलांग और महिला डिब्बे में यात्रा न करने, चलती ट्रेन में पत्थरबाजी न करने, रेल पटरी पार नहीं करने व पटरी पर पत्थर नहीं डालने को लेकर बताया गया. सुरक्षा को लेकर हेल्पलाइन नंबर 139 के बारे में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्टेशन व ट्रेनों पर कड़ी निगरानी की जा रही है. मौके पर जसीडीह आरपीएफ के कर्मी व पदाधिकारी थे.
संबंधित खबर
और खबरें