संवाददाता, देवघर. देवघर एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. जून के दूसरे सप्ताह में दीक्षांत समारोह आयोजित करने की तैयारी है. गुरुवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय के साथ राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी के साथ-साथ एम्स के इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया. निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने सांसद को इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार आधुनिक उपकरणों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी सेवा के लिए कैट, सिटी स्कैन, एमआरआइ व एक्स-रे पूरी तरह तैयार है. सारी मशीनें विश्वस्तरीय है. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि विश्व योग दिवस 21 जून को देवघर एम्स में इमरजेंसी सेवा चालू कर दी जायेगी. 24 घंटे मरीजों का इलाज किया जायेगा. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि जून के दूसरे सप्ताह में पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आयेंगी. राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में आने की सहमति प्रदान कर दी है. दीक्षांत समारोह की तिथि जल्द ही एम्स प्रबंधन के स्तर से तय कर ली जायेगी. डॉ दुबे ने कहा कि एम्स में इमरजेंसी सेवा के लिए डॉक्टरों का भी चयन कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें