संवाददाता, देवघर. जिलेभर में समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों का भारी टोटा है. पूरे देवघर में कुल 283 लिपिक व राजस्व कर्मचारियों के स्वीकृत पद है. इसमें 91 पद खाली है. लिपिक में कुल 207 पद स्वीकृत है, इसमें 150 लिपिक कार्यरत हैं, जबकि 57 पद खाली है. राजस्व कर्मचारियों का कुल 76 पद स्वीकृत हैं, जिसमें 34 पद रिक्त है. 42 राजस्व कर्मचारी कार्यरत हैं.
संबंधित खबर
और खबरें