वरीय संवाददाता, देवघर .झारखंड के उत्पाद सह मद्य निषेध आयुक्त रविशंकर शुक्ला ने शनिवार को जिले के पुराने शराब दुकानों के लाइसेंसधारियों के साथ ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग की. स्थानीय उत्पाद कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में आयोजित इस बैठक में लगभग 100 पूर्व लाइसेंसधारी शामिल हुए. बैठक में उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव भी शामिल रहे. वीसी के दौरान आयुक्त ने शराब दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया से लेकर बंदोबस्ती की पूर्ण कार्यविधि की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी व सुव्यवस्थित तरीके से शराब दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है. इसके लिये पुराने लाइसेंसधारियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है.
संबंधित खबर
और खबरें