Deoghar news : देवघर विधायक ने दिया आश्वासन, मजदूरों की मांगों से सीएम को करायेंगे अवगत

संवाददाता, देवघर . नगर निगम परिसर में बुधवार को झारखंड लोकल बॉडीज इंम्प्लॉइज फेडरेशन की ओर से मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

By Sanjeev Mishra | May 2, 2025 8:51 PM
an image

संवाददाता, देवघर . नगर निगम परिसर में बुधवार को झारखंड लोकल बॉडीज इंम्प्लॉइज फेडरेशन की ओर से मजदूर दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुरेश पासवान थे. उनके साथ मंच पर फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष अशोक सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी व नगर आयुक्त रोहित सिन्हा उपस्थित थे. विधायक ने मजदूरों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में दस वर्षों से कार्यरत दैनिक कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया को लेकर सवाल उठायेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे और लिखित में निवेदन करेंगे. राज्य अध्यक्ष अशोक सिंह ने सरकार से जल्द से जल्द सकारात्मक कदम उठाने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द पहल नहीं की तो राज्यभर के सभी निकायों में धरना, प्रदर्शन और हड़ताल की जायेगी. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी ने कहा कि जब-जब मजदूरों को उनकी जरूरत होगी, वह हर वक्त उनके साथ खड़े रहेंगे. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने कहा कि सफाई मित्रों के बिना नगर निगम का संचालन संभव नहीं है. सफाई कर्मियों की मेहनत और सहयोग से ही शहर स्वच्छ बना हुआ है. मंच का संचालन फेडरेशन के नगर अध्यक्ष संजय मंडल ने किया. मौके पर रोशन राम, बिरजू राम, पप्पू राम, प्रदीप राम व सुनील राम ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version