Deoghar news : देवीपुर में नकली अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त, सेल्समैन गिरफ्तार

प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर . देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 24 जुलाई की रात नकली अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार

By ASHISH KUNDAN | July 26, 2025 7:45 PM
an image

प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर . देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 24 जुलाई की रात नकली अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक एक शराब दुकान का सेल्समैन बताया गया है, जो श्रावणी मेले के दौरान दुकानें बंद होने का फायदा उठाकर देवघर में अवैध तरीके से शराब बेच रहा था. देवीपुर थाना में पदस्थापित एएसआइ उषा कुमारी को 24 जुलाई को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक (जेएच15 डी 7208) से अवैध शराब देवघर ले जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस बल कोल्हड़िया मोड़ की ओर रवाना हुआ. रात 10:15 बजे एक संदिग्ध बाइक को रोका गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा.

हाइलाइट्स

बाइक व शराब की बोतलें जप्त, कागजात नहीं दिखा पाया आरोपी

आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, आगे की जांच जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version