Deoghar news : दुकानदार को ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर छह लाख की ठगी

वरीय संवाददाता, देवघर . ट्रेडिंग के बहाने मोटी रकम कमाने की लालसा रखने वाले लोग अपनी गाढ़ी कमाई भी गंवा रहे हैं. ऐसे लोगों को साइबर ठग अपने झांसे में

By ASHISH KUNDAN | May 27, 2025 8:51 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . ट्रेडिंग के बहाने मोटी रकम कमाने की लालसा रखने वाले लोग अपनी गाढ़ी कमाई भी गंवा रहे हैं. ऐसे लोगों को साइबर ठग अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. देवघर नगर थाना क्षेत्र निवासी एक दुकानदार ने भी ट्रेडिंग से कमाई के लालच में छह लाख रुपये गंवा दिये. ठगे जाने के बाद पीड़ित दुकानदार अपनी शिकायत दर्ज कराने साइबर थाना पहुंचा. शिकायत के माध्यम से पीड़ित का कहना है कि उसने सोशल साइट पर ट्रेडिंग में इनवेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाने का विज्ञापन देखा. उसने विज्ञापन देखकर संपर्क किया. इसके बाद उसे एक लिंक के जरिये एक एप डाउनलोड कराया गया. इसके बाद उसे वाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया. जोड़ने के बाद पहले उससे छोटी-छोटी रकम आरटीजीएस के माध्यम से इंवेस्ट कराया. इस एवज में उसे मुनाफा की राशि का भी भुगतान किया गया, ताकि उसे विश्वास हो जाय. तब उससे मोटी रकम इंवेस्ट करने पर दोगुना मुनाफे का झांसा दिया. झांसे में आकर उसने एक महीने में लगभग छह लाख रुपये का इंवेस्ट कर दिया. मुनाफे की रकम निकालना चाहा तो उसे बताया गया कि एप लाॅक हो गया है. बताया कि लाॅक खुलवाने के लिए उसे फिर से मोटा रकम इंवेस्ट करना होगा. इससे उसे ठगे जाने का एहसास हुआ तो वह शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version