Deoghar news : दुकानदार प्रतिष्ठानों के आसपास रखे सफाई, वरना कार्रवाई तय : नगर आयुक्त

संवाददाता, देवघर . नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने मेला क्षेत्र में कांवरियों की सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान नगर निगम की सभी शाखाओं – सफाई, जलापूर्ति, विद्युत और

By RAJIV RANJAN | July 12, 2025 10:23 PM
an image

संवाददाता, देवघर . नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने मेला क्षेत्र में कांवरियों की सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान नगर निगम की सभी शाखाओं – सफाई, जलापूर्ति, विद्युत और अभियंता शाखा के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का घूमकर जायजा लिया. नगर आयुक्त ने जलसार मोड, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क होते हुए शिवगंगा के चारों ओर नगर निगम की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जांच की. उन्होंने साफ- सफाई की व्यवस्था और पेयजल की स्थिति की जांच कर आवश्यक निर्देश दिये, साथ ही दुकानदारों से सफाई रखने में सहयोग करने की अपील की. नगर आयुक्त ने सभी दुकानदारों से कहा कि अपने प्रतिष्ठानों के सामने कम से कम 200 किलोग्राम क्षमता वाला कूड़ेदान अनिवार्य रूप से रखें, साथ ही कहा कि सड़क को गंदा किया और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं मारवाड़ी भोजनालय को 2000 का आर्थिक दंड लगाया गया. भोजनालय के मालिक ने नाले का कचरा बाहर सड़क पर फेंकवा दिया था, जिससे श्रद्धालुओं को दुर्गंध और आवाजाही में परेशानी हो रही थी. वहीं सफाई को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि पाली में कार्यरत सफाई कर्मी मास्क, हैंड ग्लब्स व अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करें. रात्रि में सफाई का ध्यान रखें. मौके पर सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, रणजीत कुमार सिंह, नगर प्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा, सतीश कुमार दास, बिजली शाखा कुणाल कुमार, पारस कुमार, सुमन कुमार, विकास कुमार मिश्रा समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version