Deoghar news : एमसीए फाइटर ने एमसीए स्ट्राइकर को आठ विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता

मधुपुर . शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित समर कैंप का फाइनल मुकाबला सोमवार को एमसीए स्ट्राइकर व एमसीए फाइटर के बीच खेला गया.

By BALRAM | May 26, 2025 8:42 PM
an image

मधुपुर . शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे टीटीसी मैदान में क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित समर कैंप का फाइनल मुकाबला सोमवार को एमसीए स्ट्राइकर व एमसीए फाइटर के बीच खेला गया. एमसीए स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित ओवर में पूरी टीम 100 रन पर ऑलआउट हो गई. उनकी ओर से सुरज ने 23 रन व भावेश ने 19 रन बनाये. जबकि एमसीए फाइटर के ओवैस ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन व अराफात ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलते हुए में एमसीए फाइटर ने लक्ष्य को महज 11 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. सागर ने नाबाद 40 रन व ओवैस ने नाबाद 26 रन बनाया. ओवैस को फाइनल मुकाबले में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. साथ ही उन्हें समर कैंप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ और मैन ऑफ द सीरीज़ घोषित किया गया. वही शोभित को समर कैंप का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ घोषित किया गया. वही कुंदन को उभरता हुआ खिलाड़ी और फिटनेस एक्सपर्ट ऑफ द समर कैंप का पुरस्कार दिया गया. मौके पर मो. इमरान, बबलु, मधुगिरी. श्याम, शबाना परवीन समेत दर्जनो खेल प्रेमी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version