Deoghar news : गोल बल्डर के साथ बच्चेदानी का ऑपेरशन होने के बाद महिला की स्थिति गंभीर

संवाददाता, देवघर. मधुपुर के एक निजी अस्पताल में पाथरोल थाना क्षेत्र के बारामौजा गांव निवासी जैनुल बीबी के गोल बल्डर के साथ बच्चेदानी का ऑपरेशन होने के बाद उसकी स्थित

By RAJIV RANJAN | May 22, 2025 9:04 PM
an image

संवाददाता, देवघर. मधुपुर के एक निजी अस्पताल में पाथरोल थाना क्षेत्र के बारामौजा गांव निवासी जैनुल बीबी के गोल बल्डर के साथ बच्चेदानी का ऑपरेशन होने के बाद उसकी स्थित गंभीर हो गयी है, जो अब सदर अस्पताल में गंभीर अवस्था में पड़ी है. जेनुल बीबी के पति शमसेर शेर ने कहा कि उनकी पत्नी के पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे इलाज के लिए मधुपुर के निजी अस्पताल में ले गये, जहां अल्ट्रासाउंड के बाद गोल ब्लडर में पथरी बताया. लेकिन चिकित्सक ने कहा कि बच्चेदानी में भी सूजन है और दोनों का ऑपरेशन करना होगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि एक ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना से कर देंगे जबकि दूसरा के लिए पैसे देने होंगे. इसके बाद 20 हजार रुपये जमा कराये. लेकिन दोनों ही ऑपरेशन करने के बाद ओटी नोट में दोनों ऑपरेशन करने का जिक्र नहीं है. इसके बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर गये, लेकिन दो दिन बाद फिर से दर्द शुरू हो गया, इसके बाद उक्त अस्पताल में लेकर गये, जहांं तीन दिन भर्ती किया और फिर छुट्टी दे दी. दो दिन के बाद फिर से पेट में दर्द हो गया. इसके बार अस्पताल में गये तो फिर से भर्ती कर कहा कि अब परेशानी होगी तो सदर अस्पताल चले जाना. लेकिन दर्द ठीक नहीं होने के बाद मंगलवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां जांच के बाद कैंसर की संभावना बतायी जा रही है. यह जानकारी सुनने के बादी ही महिला डरी हुई है. इधर विशेषज्ञ सर्जन ने बताया कि दोनों ऑपरेशन एक साथ नहीं हो सकते है. लेकिन महिला का दोनों ऑपरेशन एक साथ कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version