Deoghar news : ग्रामीण महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति सजग रहने पर दिया जोर

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की सुग्गा पहाड़ी पंचायत के टोला सहरजोरी में स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती की ओर से संचालित संभवा कार्यक्रम के तहत महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया

By BALRAM | July 10, 2025 8:25 PM
an image

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र की सुग्गा पहाड़ी पंचायत के टोला सहरजोरी में स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती की ओर से संचालित संभवा कार्यक्रम के तहत महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिमोती हांसदा ने की. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक अरुण निर्झर व पंचायत समन्वयक अनुपमा मरांडी ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था की गयी है. इस व्यवस्था के तहत अपना अधिकार पाने के लिए ग्रामीणों खासकर महिलाओं को काफी सजग रहने की जरूरत है. क्योंकि इस व्यवस्था के तहत अब गांव के विकास की योजना दिल्ली या रांची से नहीं आती बल्कि गांव में ही ग्राम सभा के माध्यम से गांव के विकास की योजना तैयार की जाती है. ग्रामीण और महिलाएं सजग नहीं रही तो उनकी समस्याओं को स्थान नहीं मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष से सरकार के निर्देशानुसार ग्राम सभा की बैठक करने से पूर्व महिला सभा की बैठक करना अनिवार्य है. ताकि ग्राम की विकास योजना तैयार करने में महिलाओं के हितों की अनदेखी न हो सके. इसलिए महिलाओं को सतत सजग रहना है और ग्राम सभा में भागीदारी निभाते हुए ग्राम सभा को सशक्त बनाना है. ताकि गांव के समग्र विकास की नींव रखी जा सके. मौके पर अशोकी टुडू, अनीता देवी, हेमंती बास्की समेत ग्रामीण महिलाएं मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version