Deoghar news : हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलसा

देवघर. मधुपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप बैनर लगाने के क्रम में एक युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में

By AJAY KUMAR YADAV | May 5, 2025 10:45 PM
an image

देवघर. मधुपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप बैनर लगाने के क्रम में एक युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया. यहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने घायल का उपचार कर उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया. घटना के संबंध में जसीडीह थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव निवासी घायल संतलाल पंडित के पिता भीम पंडित ने बताया कि वह घर में था. किसी ने उसे घर से बुलाया और उसे बैनर लगाने के लिए मधुपुर ले गया था. इसी क्रम में बस स्टैंड के समीप एक पोल पर चढ़कर वह बैनर बांध रहा था, जिसमें हाइटेंशन तार की चपेट में आ जाने से संतलाल झुलस कर पोल से नीचे गिर गया. उसके बाद आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए मधुपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. यहां पर इलाज जारी है. इधर, घटना की जानकारी मधुपुर थाना की पुलिस को दी गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version