Deoghar news : हेल्प डेस्क से आठ कारोबारियों ने ली शराब दुकान की बंदोबस्ती प्रक्रिया की जानकारी

वरीय संवाददाता, देवघर. जिले में शराब दुकान की बंदोबस्ती प्रक्रिया को लेकर कारोबारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार को उत्पाद कार्यालय में बने हेल्प डेस्क पर आठ

By ASHISH KUNDAN | August 2, 2025 7:43 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. जिले में शराब दुकान की बंदोबस्ती प्रक्रिया को लेकर कारोबारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार को उत्पाद कार्यालय में बने हेल्प डेस्क पर आठ कारोबारी जानकारी लेने पहुंचे. इनमें कुछ कारोबारी मधुपुर से जबकि कुछ अन्य राज्य से बाहर से आये हुए थे. इन सभी ने अधिकारियों से बंदोबस्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली और ऑनलाइन लॉटरी व फॉर्म भरने की प्रक्रिया को जाना. इस बार देवघर जिले की सभी 71 शराब दुकानों की बंदोबस्ती पूरी तरह पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से की जायेगी. उत्पाद सह मद्य निषेध विभाग ने इन दुकानों को 28 ग्रुपों में विभाजित किया है, जिसमें 63 कंपोजिट व आठ देसी शराब दुकानें शामिल हैं. उत्पाद कार्यालय में बनाये गये तीन हेल्प डेस्क पर इच्छुक आवेदक जाकर तकनीकी सहायता के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जायेगा और किसी प्रकार की अनियमितता की कोई संभावना नहीं रहेगी. इससे पूर्व 26 जुलाई को उत्पाद आयुक्त रविशंकर शुक्ला ने जिले के करीब 100 पुराने लाइसेंसधारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर लॉटरी प्रक्रिया व कार्यविधि की जानकारी साझा की थी.उन्होंने स्पष्ट किया था कि राज्य सरकार एक सुव्यवस्थित और पारदर्शी प्रणाली के तहत इस प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version