Deoghar news : झांसा देकर एटीएम में डेबिट कार्ड बदला, 21000 रुपये की कर ली निकासी

वरीय संवाददाता, देवघर. जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड रुपये निकालने के क्रम में किसी ने झांसा देकर बदल लिया. इसके बाद उसके बदले गये

By ASHISH KUNDAN | June 26, 2025 8:04 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड रुपये निकालने के क्रम में किसी ने झांसा देकर बदल लिया. इसके बाद उसके बदले गये एटीएम कार्ड से अज्ञात आरोपी ने मोहनपुर के किसी एटीएम काउंटर से 21000 रुपये की निकासी कर ली. रुपये निकासी का मैसेज आने पर उसे मामले की जानकारी हुई. इसके बाद उसने देवघर साइबर थाना पहुंचकर शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. यह घटना 17 जून की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा निवासी कैलाश प्रसाद साह 17 जून को दूध कोठी के समीप यूको बैंक एटीएम काउंटर में रुपये निकालने पहुंचे थे. उसी क्रम में कोई अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और उनके एटीएमकार्ड को झांसा देकर बदल लिया. इस दौरान भुक्तभोगी के पास दूसरे का एटीएम कार्ड चला गया, जो उसने बिना देखे रख लिया. इसके बाद कैलाश के एटीएम कार्ड से मोहनपुर के एटीएम काउंटर से 21000 रुपये की निकासी कर ली गयी. मामले में साइबर थाने की पुलिस से पीड़ित ने अवैध तरीके से निकाली गयी रकम वापस कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version