Deoghar news : झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने टावर चौक पर किया विरोध-प्रदर्शन

वरीय संवाददाता, देवघर . केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की आहूत देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में नौ जुलाई 2025 को झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ संबद्ध एआइसीसीटीयू व भाकपा माले देवघर

By AJAY KUMAR YADAV | July 9, 2025 8:33 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की आहूत देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में नौ जुलाई 2025 को झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ संबद्ध एआइसीसीटीयू व भाकपा माले देवघर जिला कमेटी ने भी हड़ताल का समर्थन किया. संगठनों ने 19 सूत्री मांगों के समर्थन में टावर चौक पर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद टावर से जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक पर पहुंचा और कार्यक्रम का समापन हुआ. बंद के समर्थन में झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संंघ की राज्य महासचिव गीता मंडल, भाकपा (माले) जिला सचिव रघुपति पंडित, जिला कमेटी सदस्य शंभू तूरी, राम सिंह, ललित राय ,सुरेश सिंह, चंपा सिंह, बिरजू राजभर, मुन्नी देवी, रसोईया संघ से चिंता देवी, मीनू देवी, रिंकू देवी, लीलावती देवी, रेणु देवी, सीता देवी, कुसमी देवी, मोना देवी, तारा देवी ,सोनिया देवी, जगदंबा देवी सहित दर्जनों रसोईया कर्मी शामिल थे.

संगठनों की प्रमुख मांगें

प्रमुख मांगों में श्रमिक विरोधी श्रम संहिता वापस लेने, रसोइया सहित सभी श्रमिकों को 26000 न्यूनतम मजदूरी देने और हर पांच साल में न्यूनतम मूल्य सूचकांक के साथ संशोधन सुनिश्चित करो, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण, विदेशीकरण रद्द करो, ठेका करण, संविदाकरण आउटसोर्सिंग बंद करो, रिक्त पदों पर भर्ती प्रारंभ करने, बेरोजगारी भत्ता देन, सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करो, रेल, सड़क परिवहन, कोयला, इस्पात, बंदरगाह, रक्षा, बैंक, बीमा, बिजली, पेट्रोलियम, डाक, दूर संचार के निजीकरण पर रोक लगाने, ऊर्जा मित्र आदि को श्रमिक का दर्जा देने व शहरी गरीबों को भी मनरेगा का लाभ देने, रसोइया को सम्मानजनक मानदेय भुगतान करने, रसोइया का बकाया मानदेय अविलंब भुगतान करने के अलावा भी कई प्रमुख मांगें थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version