Deoghar news : झौसागढ़ी गोलीकांड में दो संदिग्धों से पुलिस कर रही है पूछताछ

देवघर. नगर थाना क्षेत्र के झौंसागढ़ी बिलैया माई गली में शुक्रवार दिनदहाड़े रिखिया थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी रामपुर खपरोडीह निवासी अभिजीत कुमार ठाकुर को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर

By ASHISH KUNDAN | July 21, 2025 9:36 PM
an image

देवघर. नगर थाना क्षेत्र के झौंसागढ़ी बिलैया माई गली में शुक्रवार दिनदहाड़े रिखिया थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी रामपुर खपरोडीह निवासी अभिजीत कुमार ठाकुर को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. मामले में पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस के काेई भी पदाधिकारी इस संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं. सूत्रों की मानें तो पुलिस हिरासत में लिया गया संदिग्ध घटना में संलिप्त था और मामले में वह नामजद भी है. घटना को लेकर अभिजीत की मां रिखिया थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी रामपुर खपरोडीह निवासी सुलेखा देवी ने पांच नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल अभिजीत का इलाज एम्स में चल रहा है. उसकी मां के अनुसार बाइक से सामान लेकर वापस घर की तरफ आने के दौरान रास्ते में झौसागढ़ी बिलैया माई गली के पास पांच नामजद व अन्य लड़कों ने उसे रोका. बाइक रोकते ही अभिजीत पर गोली चला दी. पीठ में गोली लगते ही वह गिर पड़ा. सुलेखा का आरोप है कि घटना से कुछ दिन पहले, बीते रविवार को उन्हीं आरोपितों ने उनके छोटे बेटे विश्वजीत के साथ भी मारपीट की थी और उसका मोबाइल छीन लिया था. उसके बाद जान मारने की नीयत से ही अभिजीत को निशाना बनाया गया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version