Deoghar news : जस्टिस ऑन ह्वील्स को पीडीजे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

देवघर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने जस्टिस ऑन ह्वील्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह न्याय रथ जिले के विभिन्न जगहों पर जायेगा

By FALGUNI MARIK | July 1, 2025 9:31 PM
an image

देवघर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार ने जस्टिस ऑन ह्वील्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह न्याय रथ जिले के विभिन्न जगहों पर जायेगा व लोगों के कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी देने का काम करेगा. एक जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. इस चलंत वाहन से कानूनी पुस्तकों का भी नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. मौके पर पीडीजे के अलावा फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज संजय कुमार सिंह, एडिशनल फैमिली जज भानु प्रताप सिंह, एडीजे प्रथम राजीव रंजन, एडीजे दो अशोक कुमार, एडीजे तीन राजेंद्र कुमार सिन्हा, एडीजे चार सूर्यभूषण ओझा, एडीजे पांच अनिल कुमार, एडीजे नवम एमसी नारायण, सीजेएम दिव्या मिश्रा, एसीजेएम आनंद सिंह, एसडीजेएम संध्या प्रसाद, न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक रंजन, बंकिम चंद्र चटर्जी, संगीता, स्वाति विजय उपाध्याय, डालसा सचिव एसएन बारा आदि मौजूद थे. जागरुकता रथ रवाना के बाद रथ सत्संग नगर पहुंचा और आम लोगों को कानूनी जानकारी दी. इसमें डालसा से जुड़े अधिवक्ता व पीएलवी ने अपनी भागीदारी दिखायी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version