Deoghar news : कांवरिया पथ में बिजली खंभे से पांच फीट अंदर लगायें दुकानें, नहीं तो कार्रवाई

संवाददाता, देवघर. कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को अभियान चलाया गया. मोहनपुर सीओ संतोष कुमार चौधरी व रिखिया थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव के साथ पुलिस बलों

By AMARNATH PODDAR | July 7, 2025 8:26 PM
an image

संवाददाता, देवघर. कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को अभियान चलाया गया. मोहनपुर सीओ संतोष कुमार चौधरी व रिखिया थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव के साथ पुलिस बलों को दुम्मा, उदयपुरा, धावाघाट, सरासनी व खिजुरिया इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. इस दौरान सीओ ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि दुम्मा से खिजुरिया तक पूरे कांवरिया पथ बिजली के खंभे से पांच फीट के अंदर दुकानें लगायें. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बिजली खंभे से आगे दुकानें लगायी है वे अपनी दुकानें मंगलवार तक अगर नहीं हटाते हैं तो बुलडोजर से अतिक्रमण हटा दिया जायेगा. सीओ ने देवघर-रिखिया रोड स्थित भुरभुरा व घोरमारा में भी अतिक्रमण व अवैध पार्किग हटाने का निर्देश दिया है.

कांवरिया पथ से 15 वेपर लाइट की चोरी

अतिक्रमण हटाने के दौरान सीओ को कांवरिया पथ स्थित सरासनी व भैरवघाट के समीप बिजली के खंभे से वेपर चोरी होने की सूचना दी गयी. संबंधित विभाग के इंजीनियर ने सीओ को बताया कि कुल 15 खंभे से वेपर चोरी हो गयी. सीओ ने थाना प्रभारी को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. सीओ श्री चौधरी ने स्थानीय मुखिया से इसमें सहयोग करने की अपील भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version