संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेले में कांवर लेकर सुल्तानगंज से देवघर पैदल आने वाले कांवरियों के लिए झारखंड क्षेत्र के कांवरिया पथ पर चौथे साल भी गंगा का बालू बिछाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग से कुल 80 लाख रुपये की लागत से झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से खिजुरिया गेट तक गंगा का बालू बिछाया जायेगा. इसमें करीब नौ किलोमीटर बालू बिछाये जायेंगे. इस दौरान कांवरिया पथ में गड्ढे को स्टोन डस्ट से पहले भरा जायेगा, उसके बाद सुल्तानगंज के समीप से ही गंगा का बालू मंगवाकर भरने का काम शुरू किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने मुख्यालय में 80 लाख रुपये का प्रस्ताव भेज दिया है. विभाग से स्वीकृति मिलते ही टेंडर कर श्रावणी मेला शुरू होने से पहले बालू बिछा दिया जायेगा. पूरे एक महीने तक बालू बिछाने का काम किया जायेगा. वर्ष 2024 में भी कांवरिया पथ में 75 लाख रुपये का गंगा का बालू दुम्मा से खिजुरिया तक बिछाये जायेंगे. बिहार हिस्से में भी पड़ने वाले कांवरिया पथ में पिछले तीन वर्षों से गंगा का ही बालू बिछाया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग के अनुसार गंगा के बालू में कंकड़ नहीं होता है, जिसे चालने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. गंगा के बालू पर कांवरियों को पैदल चलने में आराम मिलता है.
संबंधित खबर
और खबरें