वरीय संवाददाता, देवघर . आम तौर पर विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती है. इस तरह की कई शिकायतें जिला शिक्षा कार्यालय तक भी पहुंची है, जिसे जिला शिक्षा पदाधिकारी(डीइओ) विनोद कुमार ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में सभी प्रभारियों व शिक्षकों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि विभागीय गाइडलाइन के अनुसार किसी भी विद्यालय में शिक्षकों या कर्मियों की छुट्टी विद्यालय की क्षमता के अनुपात के मुताबिक 10 फीसदी से ज्यादा न हो. अन्यथा उससे ज्यादा की छुट्टी रही तो सख्ती बरती जायेगी. दो दिनों पूर्व आरएल सर्राफ हाइ स्कूल का जायजा लेने जिला शिक्षा पदाधिकारी अचानक से स्कूल अवधि में पहुंचे तो कई सारे शिक्षक छुट्टी में रहने के कारण अनुपस्थित थे. इस संबंध में डीइओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से सवाल भी किया. शिक्षकों के छुट्टी पर रहने के जवाब सुनने के बाद उन्होंने सख्त हिदायत दी कि आगे से ऐसा मामला सामने न आये ओर न ही एक साथ बड़ी संख्या में शिक्षक अनुस्थित रहें. ये विभागीय गाइडलाइन का उल्लंघन है. आगे से एक साथ अधिक संख्या में शिक्षक छुट्टी पर न जायें ओर किसी भी कीमत पर पढ़ाई बाधित न हो. इसका ध्यान रखा जाये.
संबंधित खबर
और खबरें