Deoghar news : कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, गाइडलाइन का पालन करने पर जोर
संवाददाता, देवघर . देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोरोना के कुछ मामले सामने आये हैं, इसमें केरल, मुंबई, दिल्ली और यूपी में भी कोरोना के संक्रमित
By RAJIV RANJAN | May 24, 2025 9:38 PM
संवाददाता, देवघर . देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोरोना के कुछ मामले सामने आये हैं, इसमें केरल, मुंबई, दिल्ली और यूपी में भी कोरोना के संक्रमित मिल चुके हैं. इसे लेकर जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, साथ ही अस्पतालों में भी व्यवस्था में सुधार रखने को कहा गया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर सभी अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं, कोरोना की जांच की व्यवस्था और वैक्सीन की उपलब्धता का आकलन कर रिपोर्ट मांगी गयी है.
कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने व सतर्क रहने को कहा
मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ युगल किशाेर चौधरी ने बताया देश में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में अबतक कोई संक्रमित नहीं मिला है, लोग इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है. बावजूद लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना के गाइडलाइन का पालन करें. इसके लिए भीड़- भाड़ वाले इलाके में जाने से बचे. मास्क का उपयोग करें, भीड़- भाड़ वाली जगह में जररूत पड़ने पर ही जायें, हालांकि दूरी बनाये रखे. हाथों को धोते रहें. साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया, साथ ही लक्षण दिखने पर जांच कराने को कहा गया है. इसके अलावा छोटे बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को विशेष तौर पर सतर्क रहने को कहा गया है. इसके अलावा अन्य प्रकार की गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है