Deoghar news : कोरोना को लेकर सतर्क है सदर अस्पताल की टीम : सिविल सर्जन

संवाददाता, देवघर. सदर अस्पताल कोविड से बचाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ युगल प्रसाद चौधरी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि

By Sanjeev Mishra | May 30, 2025 8:36 PM
an image

संवाददाता, देवघर. सदर अस्पताल कोविड से बचाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ युगल प्रसाद चौधरी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भले ही अब तक सरकार की ओर से कोई नयी गाइडलाइन नहीं आयी है, लेकिन एहतियात के तौर पर जिले के सभी सीएचसी व पीएचसी को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. सीएस ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, सिलिंडर, दवाइयों, पीपीइ किट और जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है, साथ ही जागरुकता फैलाने पर भी जोर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए डीएस सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. डॉ चौधरी ने कहा कि झारखंड में अब तक एक-दो ही मामले सामने आये हैं, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है. उन्होंने आम लोगों से अपील कि है कि समय-समय पर हाथ धोते रहें, मास्क का उपयोग करें और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version