प्रभात खबर टोली,देवघर/जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के पास स्थित जंगल में अज्ञात अपराधियों ने हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर क्रूड ऑयल चोरी करने का प्रयास किया. इधर आइओसीएल अधिकारी क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कराने में जुटे हैं. करीब 36 घंटे से पाइपलाइन की मरम्मत की जा रही है. वहीं मामले में अब तक जसीडीह थाने में शिकायत नहीं दी गयी है. ऐसे में पुलिस आवेदन के इंतजार में हैं. संभावना है कि पाइपलाइन की मरम्मत करने के बाद रविवार को आइओसीएल अधिकारी मामले की शिकायत थाने में देंगे, जिसके बाद घटना को लेकर केस दर्ज हो पायेगा. हालांकि, पाइपलाइन की नियमित पेट्रोलिंग करने वाले गार्ड की सतर्कता के कारण अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाये थे और घटनास्थल से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन के जसीडीह-बरौनी सेक्शन में दैनिक पेट्रोलिंग के दौरान डीजीआर गार्ड ने देखा था कि चेनेज 143.75 में कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं. इस बीच गार्ड के हो-हल्ला करने पर सभी अपराधी फरार हो गये. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से 50 मीटर पाइप सहित ड्रम, दो वाॅल्व, क्लैंप, दो क्लैंप गैस्केट, पाना, नट-बोल्ट, नट-बोल्ट सेट सामग्री व अपराधियों की ट्रक (डब्ल्यूबी 29ए-3526) जब्त किया है. गार्ड ने मामले की सूचना आइओसीएल बरौनी के मैनलाइन अधिकारी को दी थी. आइओसीएल अधिकारियों की टीम तकनीकी एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल पहुंची थी, तो देखा कि उक्त स्थान पर गड्ढा किया हुआ है और तेल चोरी के लिए वॉल्व लगा हुआ है. यह देख आइओसीएल टीम ने जसीडीह थाने को सूचित किया. सूचना मिलते ही जसीडीह थाने की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है. आइओसीएल टीम ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने तेल चोरी करने के उद्देश्य से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर वॉल्व व पाइप आदि सेट कर चुके थे.
संबंधित खबर
और खबरें