Deoghar news : मेडिकल कचरा प्रबंधन में लापरवाही पर नगर निगम सख्त, कार्रवाई की तैयारी

संवाददाता, देवघर . नगर निगम ने शहर के निजी अस्पतालों व जांच घरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मेडिकल कचरा प्रबंधन को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर अब

By Sanjeev Mishra | May 23, 2025 9:31 PM
an image

संवाददाता, देवघर . नगर निगम ने शहर के निजी अस्पतालों व जांच घरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मेडिकल कचरा प्रबंधन को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर अब कार्रवाई तय मानी जा रही है. एक सप्ताह पूर्व नगर निगम ने सदर अस्पताल सहित 18 निजी अस्पतालों व पैथोलॉजी जांच केंद्रों को नोटिस भेजकर मेडिकल कचरे के निष्पादन की व्यवस्था की जानकारी मांगी थी. निगम ने साफ तौर पर निर्देश दिया था कि यदि किसी एजेंसी से अनुबंध किया गया है, तो उसका पूरा ब्योरा सात दिनों के भीतर निगम को उपलब्ध करायें. लेकिन इसके बावजूद अब तक केवल 10 अस्पतालों ने ही नोटिस का जवाब दिया है, जिन अस्पतालों ने जवाब दिया है, उनमें पलक चिल्ड्रेन हॉस्पीटल, पार्वती क्लिनिक, लक्ष्मी नारायण अस्पताल, द हॉस्पिटल, हॉप न्यूरो ट्रामा, विनायका हॉस्पीटल, अर्पणा मल्टी स्पेशलिस्ट, दिव्य ज्योति हॉस्पीटल, एपैक्स डायग्नोस्टिक व पत्रलेख क्लिनिक शामिल हैं. इन अस्पतालों ने मेडिकल कचरे के निष्पादन के लिए किसी न किसी रूप में व्यवस्था कर रखी है. बाकी अस्पतालों की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिलने पर नगर निगम ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. निगम अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले अस्पतालों के खिलाफ इस बार सख्त कदम उठाये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version