Deoghar news : मेले में 15 दिनों के दौरान 300 से ज्यादा श्रद्धालुओं के मोबाइल व अन्य सामान की चोरी

वरीय संवाददाता, देवघर. राजकीय श्रावणी मेला,2025 के दौरान विधि-व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पूरे राज्यभर से 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती देवघर में की गयी है. वहीं

By AJAY KUMAR YADAV | July 25, 2025 9:34 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. राजकीय श्रावणी मेला,2025 के दौरान विधि-व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पूरे राज्यभर से 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती देवघर में की गयी है. वहीं दूसरी ओर से देश के कोने-कोने से चोर-पॉकेटमार भी यहां पहुंच गये हैं, जो रोजाना मोबाइल चोरी, पॉकटमारी व अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मगर 15 दिन गुजर जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बाहर से आये पुलिस कर्मी इन चोरों की कारगुजारियों पर अंकुश लगा पाने में सफल नहीं हो पा रहे है. नतीजा आये दिन शिवगंगा, मानसरोवर, कांवरिया पथ, बस स्टैंड व अन्य स्थलों पर अपनी चोरी, छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनों में करीब 300 से अधिक श्रद्धालुओं का मोबाइल, पर्स, नकदी, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी हो चुकी है. हालांकि गाहे-बेगाहे अभियान चलाकर पुलिस ने अब तक विभिन्न राज्यों के 20 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इस बीच पुराने प्राइवेट बस स्टैंड के समीप ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों ने चोरी की कोशिश कर रहे दो युवकों को पकड़ कर नगर पुलिस को सौंप दिया है. दोनों से तलाशी लेने पर दोनों के पास से तत्काल कोई सामान बरामद नहीं हुआ, लेकिन पूरा घटनाक्रम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वीडियो फुटेज में दोनों संदिग्ध युवक श्रद्धालुओं के बैग और जेब पर काफी समय से नजरें गड़ाये दिख रहे हैं. इस आधार पर पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version