Deoghar news : महिला ने तीन बच्चों का दिया जन्म, सभी सुरक्षित

संवाददाता, देवघर . जुड़वा बच्चों को जन्म देना थोड़ा सामान्य है, लेकिन तीन बच्चों का जन्म बहुत असामान्य घटना है. जसीडीह की एक 21 वर्षीय महिला ने आइडेंटिकल ट्रिपलेट्स बच्चे

By RAJIV RANJAN | May 20, 2025 9:50 PM
an image

संवाददाता, देवघर . जुड़वा बच्चों को जन्म देना थोड़ा सामान्य है, लेकिन तीन बच्चों का जन्म बहुत असामान्य घटना है. जसीडीह की एक 21 वर्षीय महिला ने आइडेंटिकल ट्रिपलेट्स बच्चे को जन्म दिया है. तीनों बच्चे पूरी तरह से मेच्योर है. डिलीवरी के बाद उसे किसी प्रकार की डॉक्टरों की देखरेख में रखने की जरूरत नही पड़ी. महिला का सिजर कर बच्चे का जन्म हुआ है. मामले को लेकर डॉ के पल्लवी ने बताया कि जसीडीह निवासी लक्ष्मण कुमार शर्मा की पत्नी मीरा कुमारी के गर्भवती होने के बाद लगातार इलाज किया. सोमवार को लेबर पेन होने के बाद परिजनों ने महिला को लाया, तीन- तीन बच्चे एक साथ होने के कारण सीजर ऑपरेशन करे तीनों बच्चों को निकाला गया, जिसमें दो लड़की है, जबकि एक लड़का है. तीनों का वजन दो- दो किलो था. सभी बच्चे स्वस्थ्य है. उन्होंने कहा कि अक्सर तीन बच्चे होने पर बच्चे प्रि-मेच्योर होते है, लेकिन तीनों मेच्योर हैं और स्वस्थ्य है. महिला को भी दो दिनों के बाद छुट्टी दे दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version