Deoghar news : मलेरिया रोधी माह के दौरान वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए किया जागरूक

संवाददाता, देवघर . स्वास्थ्य विभाग की ओर से जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसे लेकर शहरी क्षेत्र समेत सभी प्रखंडों स्तर पर

By RAJIV RANJAN | June 9, 2025 8:24 PM
an image

संवाददाता, देवघर . स्वास्थ्य विभाग की ओर से जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसे लेकर शहरी क्षेत्र समेत सभी प्रखंडों स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहा है. इसे लेकर सोमवार को जसीडीह सीएचसी की ओर से स्वास्थ्य उपकेंद्र बसवरिया अंतर्गत उत्क्रमित प्लस-टू उच्च विद्यालय, बसवरिया के बच्चाें के बीच वेक्टर जनित रोगों से संबंधित जागरुकता अभियान चलाया गया. ताकि मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारी से बचा जा सके, साथ ही बीमारी को लेकर जानकारी व इससे बचाव के बार में बताया. सलाह दी कि साफ सफाई रखने व सोते समय मच्छरदानी का उपयोग, आस- पास जल जमाव नहीं होने देने के बारे में बताया. वहीं स्वास्थ्य उपकेंद्र बसवरिया अंतर्गत ही कदेई गांव में ग्राम गोष्ठी का आयोजन कर मलेरिया व डेंगू से बचाव के बारे में बताया. मौके पर स्कूल के शिक्षक समेत आशिफ हुसैन, राजीव रंजन, धीरेंद्र कुमार दास, मालती कुमारी समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version