Deoghar news : मंदिर में कम रही भीड़, करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

संवाददाता, देवघर . बाबा मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना के साथ, मंदिर परिसर में कई वैवाहिक अनुष्ठान भी हुए. इस दौरान जोड़ों का मंदिर परिसर में विवाह संपन्न कराया गया.

By RAJIV RANJAN | April 26, 2025 7:34 PM
an image

संवाददाता, देवघर . बाबा मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना के साथ, मंदिर परिसर में कई वैवाहिक अनुष्ठान भी हुए. इस दौरान जोड़ों का मंदिर परिसर में विवाह संपन्न कराया गया. शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. हालांकि दोपहर बाद बाबा मंदिर परिसर पूरी तरह से खाली हो गया. इस दौरान शनिवार को मंदिर का पट होने तक करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया है. बैशाख माह कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि पर बाबा पर जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं ने शिवगंगा में डुबकी लगाकर श्रद्धालु सुबह से ही मानसरोवर स्थित फुटओवर ब्रिज से कतार में लगकर बाबा मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और बाबा पर जलार्पण कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद परिसर में कई वैवाहिक अनुष्ठान के साथ अनेकों धार्मिक अनुष्ठान कराये. हालांकि भीड़ कम रहने के कारण कुछ ही श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम के माध्यम से भी जलार्पण किया. श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मी लगे रहे. वहीं 382 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर जलार्पण कर पूजा अर्चना की.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version