Deoghar news : मंगलवार को बाबा मंदिर में रहा सन्नाटा, केवल 790 ने कूपन लेकर किया जलार्पण

संवाददाता, देवघर . वैशाख पूर्णिमा के बाद हर बार की तरह इस बार भी मंगलवार को बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ नहीं के बराबर रही. मंदिर परिसर पूरी तरह

By Sanjeev Mishra | May 13, 2025 9:50 PM
an image

संवाददाता, देवघर . वैशाख पूर्णिमा के बाद हर बार की तरह इस बार भी मंगलवार को बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ नहीं के बराबर रही. मंदिर परिसर पूरी तरह से शांत नजर आया. इसका सीधा असर कूपन काउंटर पर भी दिखा, जहां शाम चार बजे तक केवल 790 भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किया. कम भीड़ की वजह से मंदिर का पट निर्धारित समय शाम चार बजे बंद कर दिया गया. हालांकि, सुबह पांच बजे से लेकर आठ बजे तक ओव ब्रिज से सुविधा केंद्र तक श्रद्धालुओं की कतार नजर आयी. दिन के 10 बजे के बाद ब्रिज पूरी तरह से खाली हो गया और दोपहर तीन बजे के बाद संस्कार मंडप के गेट को भी खोल दिया गया. पट बंद होने के बाद पहुंचे श्रद्धालु बाबा मंदिर परिसर से ही संस्कार मंडप के रास्ते गर्भगृह में प्रवेश करते देखे गये. कम भीड़ का लाभ उठाते हुए दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक करीब सौ से अधिक भक्तों ने रुद्राभिषेक व गठबंधन कराया. मालूम हो की इस दौरान कूपन व आम कतार दानों ही रास्ते से आराम से पूजा होती रही.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version