Deoghar news : नगर विकास मंत्री से यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग, सौंपा ज्ञापन

संवाददाता, देवघर . झामुमो नेता व समाजसेवी सूरज झा ने सोमवार को नगर विकास व पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को श्रावणी मेला को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के

By Sanjeev Mishra | May 6, 2025 7:41 PM
an image

संवाददाता, देवघर . झामुमो नेता व समाजसेवी सूरज झा ने सोमवार को नगर विकास व पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को श्रावणी मेला को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने श्रावणी मेला के नाम पर पंडित शिवराम झा चौक से जलसार चिल्ड्रेन पार्क तक होने वाले अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने की मांग की है. श्रीझा ने बताया कि प्रतिवर्ष मेला के दौरान उक्त मार्ग पर पंडाल लगाकर सड़क को अतिक्रमित कर दिया जाता है, जिससे आमजन और श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में मंदिर श्राइन बोर्ड के पास मत्स्य विभाग से प्राप्त करीब 20 एकड़ जमीन उपलब्ध है, जिसका बेहतर उपयोग कर इस समस्या का स्थायी समाधान किया जा सकता है. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर सरकार चाह ले तो इस भूखंड के चारों ओर यात्री शेड बनाकर जलार्पण के लिए कतारबद्ध व्यवस्था की जा सकती है. इसके साथ ही तालाब की सफाई कर मोटर पंप से श्रद्धालुओं पर शीतल जल का छिड़काव किया जा सकता है. आगे कहा कि इस जमीन पर शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को राहत दी जा सकती है. मंत्री से आग्रह किया कि इस विषय पर स्थलीय जांच कराते हुए डीसी से शीघ्र वार्ता कर उचित कार्रवाई की जाये, साथ ही उन्होंने कहा कि इससे एक ओर जहां सड़क अतिक्रमण मुक्त होगी, वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. मौके पर देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक चुन्ना सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा व अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version