संवाददाता, देवघर. शहर को स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने देवघर के विभिन्न बाजार क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान लक्ष्मी मार्केट समेत अन्य प्रमुख बाजारों की मेडिकल, किराना सहित कुल 14 दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग जब्त किये गये. निगम की कार्रवाई में कुल 22,600 रुपया फाइन वसूला गया. छापेमारी दल में नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास, फूड एवं सैनिटरी इंस्पेक्टर प्रेम राज, सैनिटरी सुपरवाइजर पिंटू राय, टैक्स कलेक्टर दिनेश देव, एसबीएम सहायक मनोज कुमार गुप्ता और स्थानीय पुलिस बल शामिल थे. निगम की टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगली बार सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल या बिक्री पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जायेगी, साथ ही सहायक नगर आयुक्त ने लक्ष्मी मार्केट के कई दुकानों में ट्रेड लाइसेंस की जांच की, जिन व्यापारियों का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हुआ था, उन्हें जल्द से जल्द रेन्यू कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने अपील की कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान नगर निगम से वैध ट्रेड लाइसेंस बनवाकर ही व्यापार करें. नगर निगम अधिकारियों ने आमजन से भी अपील की है कि वे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करें और पर्यावरण के हित में कपड़े या जूट के थैले अपनायें.
संबंधित खबर
और खबरें