संवाददाता, देवघर . शहरी हरियाली को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, देवघर नगर निगम क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया गया. यह पहल भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की अमृत मित्र योजना के अंतर्गत चलायी जा रही है. अभियान में महिला स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. देवघर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सात स्थलों का चयन किया गया है, जहां ये समूह वृक्षारोपण करेंगे और पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी निभायेंगे. इन स्थलों का निरीक्षण सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह के नेतृत्व में किया गया. जिसमें कि बत्तीसी पार्क में राधेश्याम स्वयं सहायता समूह, रामपुर में रामेश्वरम स्वयं सहायता समूह सेप्टेज प्रबंधन प्लांट में गुड़िया स्वयं सहायता समूह,बसुआडीह में आस्था स्वयं सहायता समूह,रोहिणी पार्क में सरस्वती स्वयं सहायता समूह, घनघौर तालाब में साकार स्वयं सहायता समूह व कुंडा बड़का बांध तालाब में मां शीतला स्वयं सहायता समूह को जिम्मेवारी दी गयी है. निरीक्षण के दौरान महिलाओं को कार्यस्थल की जानकारी दी गयी और उन्हें जरूरी सामग्री जैसे बैग, नोटबुक, छाता, जैकेट, पानी बोतल और पहचान पत्र प्रदान किये गये. तीन चरणों में होगा अभियान का होगा संचालन इस अभियान का संचालन तीन चरणों में किया जायेगा. प्रथम चरण (21-23 मई) स्थल निरीक्षण व महिलाओं का कार्यस्थल से परिचय होगा, द्वितीय चरण (5 जून से 31 अगस्त) विश्व पर्यावरण दिवस से पौधरोपण की शुरुआत होगी और तृतीय चरण व अंतिम चरण में (1-2 वर्ष) पौधों की नियमित निगरानी और देखभाल होगी. इस अभियान में नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, अर्बन प्लानर मंजू कुमारी, सहायक नगर निवेशक नीलिमा मांझी, गार्डन अधीक्षक अभिषेक कुमार समेत सभी सामुदायिक संगठनकर्ता व कनीय अभियंताओं की अहम भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें