Deoghar news : निगम प्रशासन ने दो क्लस्टर में बांटी शहर की सफाई-व्यवस्था, दिये सख्त निर्देश

संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेले को लेकर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इस कड़ी में सफाई कार्य को दो क्लस्टर में

By Sanjeev Mishra | July 9, 2025 9:00 PM
an image

संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेले को लेकर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इस कड़ी में सफाई कार्य को दो क्लस्टर में बांटकर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है, ताकि किसी भी स्तर पर कोई परेशानी न हो. नगर आयुक्त ने सफाई विभाग के नोडल अधिकारी प्रकाश मिश्रा को निर्देशित किया है कि व्यवस्था में कोई कोताही न हो. क्लस्टर-1 में रांगामोड़ से लेकर बैद्यनाथपुर मोड़, हथगढ़ मैदान, सत्संग चौक होते हुए बीएड कॉलेज तक का क्षेत्र शामिल किया गया है. इसमें कांवरिया पथ, शिवगंगा, बाबा मंदिर के आसपास का इलाका, क्लब ग्राउंड और शहर का मुख्य बाजार क्षेत्र शामिल है. वहीं, क्लस्टर-टू में बीएड कॉलेज के बाद का क्षेत्र जैसे बेलाबगान, बरमसिया, नंदन पहाड़, आईएसबीटी, कुमैठा समेत आस-पास के इलाके को रखा गया है. क्लस्टर-टू की ज़िम्मेदारी नगर प्रबंधक सतीश कुमार को सौंपी गयी है. दोनों क्लस्टरों में 24 घंटे सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि हर वार्ड के जमादार से अधिकारी संपर्क में रहेंगे और सफाई व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखेंगे. इसके अलावा, मेले में हायर किये गये सफाई एजेंसियों के साथ-साथ नगर निगम की आउटसोर्सिंग कंपनी एमएसडब्लूएम को भी व्यवस्था की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि शिकायत का मौका न मिले. क्यूआर कोड स्कैन करने पर उन्हें सफाई व्यवस्था की सराहना करने का मन हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. यदि किसी स्थान पर शिकायत आती है तो उसका त्वरित निष्पादन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version