संवाददाता, देवघर. शहर में आज भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक और पारंपरिक रथ यात्रा बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली जायेगी. शहर के तीन प्रमुख स्थलों शिक्षा सभा चौक, बालानंद आश्रम और डाबरग्राम स्थित इस्कॉन के प्रस्तावित मंदिर स्थल से भव्य रथ यात्रा आरंभ होगी. मंदिर समितियों ने सभी तैयारियां पूरी कर लिये जाने की जानकारी दी है. शिक्षा सभा चौक स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से यह रथ यात्रा शुक्रवार शाम 4:30 बजे निकाली जायेगी. इससे पूर्व सुबह चार बजे सरकारी पूजा के बाद मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जायेगा. सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होगी. दोपहर तीन बजे भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के भव्य श्रृंगार के साथ षोडशोपचार पूजा की जायेगी और उन्हें रथ पर विराजमान किया जायेगा. विशेष रूप से इस अवसर पर भगवान को कटहल का भोग अर्पित किया जायेगा. इसके बाद भक्तगण रथ को खींचते हुए नगर भ्रमण करायेंगे और अंत में रथ को बिलासी स्थित जनकपुरी ले जाया जायेगा. दूसरी रथ यात्रा बालानंद आश्रम से निकाली जायेगी, जिसका नेतृत्व आश्रम प्रमुख संबिदानंद महाराज करेंगे. यात्रा से पहले सुबह 10 बजे भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा और छप्पन भोग आरती का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा. रथ यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में अशोकानंद झा उपस्थित रहेंगे. डाबरग्राम से भी रथ यात्रा निकाली जायेगी. विशेष पूजा-अर्चना के बाद शिवलोक परिसर से ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रा आरंभ होगी. इस रथ यात्रा का नेतृत्व इस्कॉन प्रमुख गोपाल दास करेंगे. नगर भ्रमण के बाद रथ इस्कॉन मंदिर पहुंचेगा, जहां भगवान की महाआरती की जायेगी और भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जायेगा. इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. रथ यात्रा को लेकर शहर में भक्ति माहौल बना हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें