Deoghar news : निवेशकों ने स्वाति माइक्रो फिनांस बैंक के सामने किया प्रदर्शन, पहुंची पुलिस

संवाददाता, देवघर. शुक्रवार को देवघर-दुमका रोड स्थित छत्तीसी मोड़ के पास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने स्वाति माइक्रो फिनांस बैंक की शाखा के सामने विरोध-प्रर्दशन किया. प्रदर्शन करने वालों

By AMARNATH PODDAR | May 23, 2025 9:23 PM
an image

संवाददाता, देवघर. शुक्रवार को देवघर-दुमका रोड स्थित छत्तीसी मोड़ के पास सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने स्वाति माइक्रो फिनांस बैंक की शाखा के सामने विरोध-प्रर्दशन किया. प्रदर्शन करने वालों में अधिकतर महिलाएं थी. महिलाओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की. वहीं इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची व मामले को शांत कराया. ग्रामीणों ने स्वाति माइक्रो फिनांस बैंक के खिलाफ थाने में शिकायत भी दी. शिकायतकर्ता दुर्योधन प्रसाद यादव, अमित कुमार, कामेश्वर सिंह, दिलीप कुमार आदि ने आरोप लगाया है कि 21 मई को दो युवक उनके गांव सारठ प्रखंड के आरोजोरी पहुंचे व बैंक की ओर से रियायत दर पर ऋण मुहैया करने का प्रलोभन देकर 3500 रुपये लिये. युवकों ने बैंक में खाता खोलने के नाम पर 3500 रुपया लिये, साथ ही 23 मई को 74 हजार रुपये बैंक खाते में क्रेडिट होने का प्रलोभन देकर बैंक बुलाया गया. ग्रामीण जब सुबह 11 बजे स्वाति माइक्रो फिनांस बैंक की शाखा पहुंचे तो बैंक में ताला लटका हुआ पाया. इस दौरान ग्रामीणों ने जब कंपनी के उक्त दोनों कर्मियों को फोन लगाया तो फोन लगातार बंद पाया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी व हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों से लिखित शिकायत मांगी, ताकि कार्रवाई की जा सके. प्रदर्शन करने वालों में सारठ, पालोजोरी के कई गांवों सहित शहर के बरमसिया मुहल्ले की भी महिलाएं व पुरुष थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version