Deoghar news : नकली लॉटरी की छपाई व कारोबार का भंडाफोड़, युवक गिरफ्तार

मधुपुर . शहर के पनाहकोला मोहल्ला में पुलिस ने छापेमारी कर नकली लॉटरी टिकट की छपाई और कारोबार किये जाने का भंडाफोड़ किया है. बताया जाता है कि नकली लॉटरी

By BALRAM | July 10, 2025 10:59 PM
an image

मधुपुर . शहर के पनाहकोला मोहल्ला में पुलिस ने छापेमारी कर नकली लॉटरी टिकट की छपाई और कारोबार किये जाने का भंडाफोड़ किया है. बताया जाता है कि नकली लॉटरी टिकट की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पनाहकोला स्थित एक घर में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में नकली लॉटरी टिकट समेत लैपटॉप, दो प्रिंटर, कटर, पंचिंग मशीन आदि जब्त किया है. बरामद नकली लॉटरी की कीमत लाखों में है, जिसे पुलिस एक बोरी में भरकर अपने साथ ले गयी है. पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जबकि गिरोह का सरगना पुलिस के पहुंचने से पहले भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि फोटो स्टेट वाले कागज में लॉटरी की छपाई करने के बाद उसकी कटिंग की जाती थी, जिसके बाद पंचिंग कर जामताड़ा, धनबाद, चितरंजन, गिरिडीह आदि जगहों में खपाया जाता था. बताया जाता है कि यह कारोबार कई महीनों से व्यापक पैमाने पर चल रहा था. नकली टिकट छपाई मामले में पकड़ा गया युवक नसीम अंसारी तिलैयाटांड़ मोहल्ला का रहने वाला है. नकली लॉटरी टिकट कारोबार में संलिप्त गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने नकली लॉटरी छापकर प्रतिबंधित कारोबार के इस मामले में मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version