Deoghar news : नशे में धुत दो बाइक सवार को पुलिस ने दबोचा, जब्त की बाइक

वरीय संवाददाता, देवघर . यातायात पुलिस ने देवघर-चकाई पथ पर टावाघाट मोड़ के पास चेकिंग अभियान में नशे में बाइक चला रहे एक व्यक्ति को धर दबोचा. पुलिस ने चेकिंग

By ASHISH KUNDAN | May 19, 2025 9:39 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . यातायात पुलिस ने देवघर-चकाई पथ पर टावाघाट मोड़ के पास चेकिंग अभियान में नशे में बाइक चला रहे एक व्यक्ति को धर दबोचा. पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान युवकों के शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे तत्काल देवघर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के देरिया गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के रूप में की गयी है. आरोपित की बाइक को जब्त कर लिया गया है और उसके खिलाफ कोर्ट में प्रतिवेदन भेजने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. फिलहाल आरोपित को यातायात थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे थाने से जमानत मिल सकती है. हालांकि, कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे में वाहन चलाना गंभीर अपराध है और यह सड़क हादसों का मुख्य कारण भी बनता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस की टीमों की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में जांच अभियान चलाया जा रहा है. ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version