Deoghar news : नव प्रशिक्षु एएनएम को कैप पहनाकर दिलायी गयी शपथ

संवाददाता, देवघर. पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल के सभागार में शनिवार को एएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण स्कूल के कैपिंग शिरोमणि का आयोजन किया गया. इस दौरान नव प्रशिक्षु एएनएम को

By RAJIV RANJAN | May 24, 2025 8:09 PM
an image

संवाददाता, देवघर. पुराना सदर अस्पताल स्थित आइएमए हॉल के सभागार में शनिवार को एएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण स्कूल के कैपिंग शिरोमणि का आयोजन किया गया. इस दौरान नव प्रशिक्षु एएनएम को कैप पहनाया गया और उनके कर्त्तव्य के प्रति शपथ दिलायी गयी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी और प्रभारी एसीएमओ डॉ पीएन शर्मा ने सभी नव प्रशिक्षु एएनएम को कैप पहनाकर शपथ दिलायी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने बताया कि नामांकन के तीन माह बीत जाने के बाद नव प्रशिक्षु एएनएम को कैप पहनाकर शपथ दिलाने की परंपरा पुरानी है. नव प्रशिक्षुकों को मरीजों की सेवा करने, अनुशासन में रहने व विभागीय आदेश के आलोक में डयूटी पर तुरंत पहुंचने की शपथ दिलायी गयी. उन्होंने कहा कि एएनएम स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ होती है, इसके बगैर स्वास्थ्य विभाग की परिक्लपना करना संभव नहीं है. मौके पर सत्र 2024- 26 के 28 नव प्रशिक्षु एएनएम थी. मौके पर आइएमए के अध्यक्ष डॉ डी तिवारी, डॉ एनसी गांधी, जिला वीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, एएनएम स्कूल के नॉडल पदाधिकारी डॉ एके सिंह, रक्तकेंद्र प्रभारी डॉ विधु विबोध, सुलोचना मिश्रा, दिव्या ज्योति, कनकलाता, संबिका सिंह समेत अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version