मधुपुर : थाना क्षेत्र के दुधानी में दहेज के लिए नव विवाहिता की हत्या किये जाने के आरोप में पुलिस ने महिला के पति पूरन मंडल को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरा नहीं किये जाने पर ससुराल वालों पर नवविवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है. मामले में मृतका के पिता मिसरना गांव निवासी छतरू मंडल ने बताया है कि पिछले एक साल पहले उन्होंने अपनी 19 वर्षीय बेटी गौरी देवी का विवाह मधुपुर थाना क्षेत्र के दुधनी गांव निवासी पूरन मंडल से किया था. कुछ दिन तक सब ठीक रहा. उसके बाद ससुराल वालों की ओर से बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. घर में आपसी कलह के कारण उसकी बेटी गोरी मायके में आ गयी थी. पिछले 29 जून को गौरी के ससुराल वाले उसे ठीक से रखने का आश्वासन देकर मायके से ले गये थे. इधर बुधवार को उसके पति पूरन मंडल ने बताया कि गौरी की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वे लोग जब अस्पताल पहुंचे तो देखा कि गौरी मृत पड़ी है. मायके वालों ने दावा करते हुए कहा है कि गौरी की हत्या दहेज के कारण ससुराल वालों ने कर दी है. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें