मधुपुर . प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को झारखंड सरकार द्वारा नियुक्त सभी सफल चौकीदारों के साथ बीडीओ अजय कुमार दास व सीओ यामुन रविदास ने बैठक की. बैठक में बीडीओ व सीओ ने सभी चौकीदारों को पदस्थापन पत्र सौंपते हुए अलग-अलग थानों में योगदान करने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ श्रीरविदास ने बताया कि मधुपुर अंचल क्षेत्र के कुल 36 चौकीदारों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 13 महिलाएं व 23 पुरुष शामिल है. इन चौकीदारों को मधुपुर, बुढ़ैई, पाथरोल व मारगोमुंडा थाना क्षेत्रों में पदस्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार ईमानदारी व समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है. बीडीओ अजय कुमार दास ने चौकीदारों को बधाई देते हुए कहा आपकी मेहनत व लगन के कारण सफलता मिली है. अब यह जिम्मेदारी है कि इस विश्वास को बनाये रखें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा से करें. मौके पर प्रधान सहायक मो. खुर्शीद आलम सहित सभी नव चयनित चौकीदार अभ्यर्थी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें