Deoghar news : ऑटो-बाइक की टक्कर में दो घायल, अन्य हादसे में दो जख्मी

देवघर. जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित घाघरा मोड़ के समीप बाइक व ऑटो के बीच हुई टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की

By ASHISH KUNDAN | May 17, 2025 8:45 PM
an image

देवघर. जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित घाघरा मोड़ के समीप बाइक व ऑटो के बीच हुई टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल महुआडाबर गांव निवासी दिलीप दास व लालटू दास को इलाज के लिये मोहनपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल दिलीप की हालत को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में दिलीप को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में घायल के रिश्तेदार उमेश दास ने बताया कि दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर मोहनपुर सामान की खरीदारी करने जा रहे थे. उसी दौरान घाघरा मोड़ के समीप विपरीत दिशा में तेज गति में आ रही ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मोहनपुर थाना की पुलिस को दे दी गयी है. उधर मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका के समीप हुए अन्य सड़क हादसे में पप्पू यादव व गोविंद यादव भी जख्मी हो गये. घटना के बाद इन दोनों को भी सदर अस्पताल लाकर भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने इन दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version