Deoghar news : पेट्रोलियम कंपनी के पूर्व कर्मी के दो क्रेडिट कार्ड से 1.05 लाख की ठगी, साइबर थाने में शिकायत

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप एक मुहल्ले में रहने वाले बिहार(आरा) के मूल निवासी पूर्व पेट्रोलियम कंपनी कर्मी साइबर ठगी का शिकार हो

By ASHISH KUNDAN | May 17, 2025 10:41 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप एक मुहल्ले में रहने वाले बिहार(आरा) के मूल निवासी पूर्व पेट्रोलियम कंपनी कर्मी साइबर ठगी का शिकार हो गये हैं. अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके दो अलग-अलग क्रेडिट कार्ड से कुल 1.05 लाख रुपये की अवैध तरीके से निकासी कर ली. पीड़ित ने बताया कि उनके पास आइसीआइसीआइ बैंक का एक क्रेडिट कार्ड है, जिसे उन्होंने कभी सक्रिय नहीं किया. कार्ड उनके पास सुरक्षित था, फिर भी उससे 70,000 रुपये की निकासी कर ली गयी. वहीं, एचडीएफसी बैंक का एक क्रेडिट कार्ड उनके पास पहले से है, लेकिन उसी बैंक से उनके नाम पर एक और फर्जी क्रेडिट कार्ड जारी कर अज्ञात व्यक्ति ने 35,000 रुपये की ठगी कर डाली. घटना के बाद उन्होंने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी अपने दस्तावेज या ओटीपी किसी को साझा नहीं किया. इसके बावजूद ठगों ने उनकी पहचान से जुड़ी जानकारी का दुरुपयोग कर बड़ी रकम उड़ा ली. साइबर थाना की पुलिस से पीड़ित ने मामले में कार्रवाई का आग्रह करते हुए ठगी की रकम वापस कराने की मांग की है. ॰फर्जी एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बनाकर 35,000 रुपये की निकासी ॰बिना सक्रिय किये आईसीआइसीआइ कार्ड से 70,000 रुपये उड़ाये ॰पीड़ित के पास दोनों असली कार्ड सुरक्षित

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version