Deoghar news : पहाड़पुर गांव में छड़ लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, बचे चालक व उपचालक

मधुपुर. देवघर- मधुपुर बायपास सडक पर पहाड़पुर गांव निकट गिरिडीह से छड़ लेकर गोड्डा जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में ट्रक का चालक व उप चालक

By BALRAM | August 1, 2025 8:39 PM
an image

मधुपुर. देवघर- मधुपुर बायपास सडक पर पहाड़पुर गांव निकट गिरिडीह से छड़ लेकर गोड्डा जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में ट्रक का चालक व उप चालक बाल-बाल बच गये. घटना बीते मध्य रात्रि की है. घटना सूचना पर देवीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे ट्रक से छड़ को गोड्डा भेजा गया है. पिछले दो दिन के अंदर पहाड़पुर गांव के निकट घुमावदार मोड़ पर यह दूसरी घटना है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक छड़ लेकर गोड्डा जा रहा था. इस क्रम में पहाड़पुर के पास घुमावदार मोड़ रहने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ी की तरफ चला गया. संयोगवश ट्रक के पीछे व विपरीत दिशा से कोइ वाहन नहीं था. इसलिए बड़ा हादसा टल गया. बताया जाता है कि चालक को झपकी आने के बाद यह घटना हुई है. घटना की सूचना पर ग्रामीण जमा हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि यहां हमेशा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रही है. दो दिन पहले यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. यह घुमावदार मोड़ डेंजर जोन के रूप में जाना जाने लगा है. वाहन चालक यहां अक्सर अनियंत्रित हो रहे है. घटनास्थल के निकट विद्यालय है. कुछ महीने पूर्व विद्यालय की दीवार से एक पिकअप वाहन टकरा गया था. आये दिन वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर ग्रामीण भी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे है. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के निकट किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. सड़क हादसा को रोकने के लिए पथ निर्माण विभाग कोई ठोस कदम उठायें. ग्रामीणों ने यहां पर सर्तकता पावर सिग्नल व स्कूल के सामने गार्डवाल निर्माण की मांग की है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर सुरक्षा के एहतियातन पुलिस बल तैनात किया है. वहीं पुलिस चालक व उपचालक से घटना के संबंध में जानकारी ले रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version