संवाददाता, देवघर. देवघर-बासुकिनाथ मार्ग स्थित घोरमारा में पहली सोमवारी को वाहनों का आवागमन कम हुआ, इससे पेड़ा की बिक्री पर सीधे तौर पर असर पड़ा है. पेड़ा दुकानदारों का कहना है कि पहली बार सोमवारी के दिन घोरमारा बाजार खाली-खाली रहा. वाहनों का अवागमन कम होने से वाहनों का ठहराव भी कम हुआ, जिससे पेड़ा की बिक्री अपेक्षा के अनुसार नहीं हुई. पेड़ा दुकानदार सुमन मंडल ने कहा कि श्रावणी मेला में बासुकिनाथ जाने वाली सारी गाड़ियों को हंसडीहा व नोनीहाट होकर भेजने के साथ-साथ बासुकिनाथ से आने वाली गाड़ियां भी घोरमारा होकर कम लौट रही है.
संबंधित खबर
और खबरें