संवाददाता, देवघर. रिखिया क्षेत्र में पंचायत के चालान पर नगर निगम क्षेत्र में बालू की आपूर्ति हो रही है. चांदन नदी से बालू का उठाव कर रढ़िया पंचायत कार्यालय से मलहारा व सरासनी पंचायत का चालान निर्गत कर अधिकांश बालू शहरी क्षेत्र में आपूर्ति की जा रही हैं. सोमवार को मलहारा पंचायत क्षेत्र में बालू आपूर्ति करने के चालान पर बालू ट्रैक्टर से नगर निगम के वार्ड नंबर 26 स्थित पुनसिया मुहल्ले में बालू गिराया गया. इसकी शिकायत रिखिया थाना के वाहट्सएप ग्रुप में भी ज्ञान रंजन नामक व्यक्ति ने लिखित रूप से की है.
संबंधित खबर
और खबरें