Deoghar news : परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का सीएस ने किया उद्घाटन, कर्मियों ने निकाली प्रभात फेरी

संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जुगल

By Sanjeev Mishra | July 11, 2025 9:04 PM
an image

संवाददाता, देवघर . सदर अस्पताल परिसर में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी ने किया. उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सारथी रथ को रवाना किया. सुबह कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसका नेतृत्व एसीएमओ डॉ पीके शर्मा ने किया. यह फेरी पुराने सदर अस्पताल परिसर से निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी व सहिया शामिल हुईं. इस अवसर पर एसीएमओ डॉ शर्मा ने स्थायी व अस्थायी परिवार नियोजन साधनों की जानकारी दी और स्वास्थ्यकर्मियों को इन सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. वहीं, भीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय यादव, डॉ मनीष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश कुमार सिंह, समन्वयक प्रवीण सिंह, पीएसआइ इंडिया के प्रशांत सिंह, एसटीटी, बीटीटी व शहरी सहिया भी मौजूद रहीं. जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण सिंह ने पुरुषों की भागीदारी पर जोर देते हुए बताया कि बिना चीरा व टांका के नसबंदी संभव है, जिससे डरने की जरूरत नहीं है.कार्यक्रम प्रबंधक समरेश कुमार सिंह ने इस वर्ष की थीम मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही पर प्रकाश डाला. साथ ही सभी सहिया को इएलए लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version