संवाददाता, देवघर . राज्य के संयुक्त परिवहन आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिलेवार राजस्व वसूली लक्ष्य निर्धारित कर सभी जिलों को सूचित कर दिया है. इसी क्रम में देवघर जिले के परिवहन विभाग को इस बार 82.92 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण का लक्ष्य सौंपा गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के परिवहन विभाग को हर महीने 6.91 करोड़ रुपये की वसूली करनी होगी. वहीं, मोटरयान निरीक्षण पदाधिकारी (एमवीआई) को कुल 3.74 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो मासिक रूप से 31.20 लाख रुपये होता है. इसके अलावा यातायात विभाग को 2.16 करोड़ रुपये का वार्षिक लक्ष्य मिला है, यानी हर महीने 18 लाख रुपये का राजस्व संग्रह किया जाना है. संयुक्त परिवहन आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि तय लक्ष्य के अनुसार सभी विभागीय अधिकारी समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से वसूली सुनिश्चित करें. वहीं राजस्व वसूली को लेकर जल्द ही जिले में समीक्षा बैठक भी की जायेगी, जिसमें लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रणनीति तय की जाएगी. अधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि वे अभियान चलाकर बकायेदारों से वसूली तेज करें और चालान व परमिट से संबंधित कार्यों में भी तेजी लायें.
संबंधित खबर
और खबरें