Deoghar news : राज्य स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में देवघर के छात्र विद्याधर व आयुष ने पाया दूसरा स्थान

वरीय संवाददाता, देवघर. राज्य स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता 2025-26 के डबल्स में देवघर जिले के सारठ प्रखंड के दो छात्रों विद्याधर राणा व आयुष राणा ने परचम लहराया है.

By AJAY KUMAR YADAV | May 19, 2025 7:43 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर. राज्य स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता 2025-26 के डबल्स में देवघर जिले के सारठ प्रखंड के दो छात्रों विद्याधर राणा व आयुष राणा ने परचम लहराया है. ये दोनों छात्र सारठ प्रखंड अंतर्गत प्लस-टू हाइस्कूल बमनगामा के छात्र हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के डबल्स गेम में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उक्त दोनों छात्रों ने अंडर-17 वर्ग के युगल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. छात्रों की इस सफलता पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष जताते हुए छात्रों को बधाई दी है. उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गयी. छह मई के विजेताओं को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने का निर्देश दिया गया था. प्रखंड से जिला व जिला से देवघर के कई छात्रों ने अपना लोहा मनवाया. जिला में विजेता बने छात्रों ने राज्य स्तरीय कैरम टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर देवघर को दूसरा स्थान दिलाया. छात्रों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version