Deoghar news : रामचरितमानस नवाह पारायण महायज्ञ में उमड़े श्रद्धालु

संवाददाता, देवघर . कपिध्वज समाज कोरियासा बजरंगबली मंदिर प्रांगण में चल रहे रामचरितमानस नवाह पारायण महायज्ञ के सातवें दिन श्रद्धा और भक्ति की गंगा बहती दिखी. नौ दिवसीय इस महायज्ञ

By Sanjeev Mishra | June 3, 2025 8:38 PM
an image

संवाददाता, देवघर . कपिध्वज समाज कोरियासा बजरंगबली मंदिर प्रांगण में चल रहे रामचरितमानस नवाह पारायण महायज्ञ के सातवें दिन श्रद्धा और भक्ति की गंगा बहती दिखी. नौ दिवसीय इस महायज्ञ की शुरुआत 28 मई से हुई है, जिसमें प्रतिदिन सुबह पाठ और संध्या चार बजे से वैदिक रीति से हवन का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को पंडित अवधेश शास्त्री के मंत्रोच्चार से मंदिर प्रांगण गुंजायमान होता रहा. यज्ञ में शामिल होने के लिए देवघर शहर व आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. रामकथा की अमृतधारा से भक्तों को सराबोर कर रहे हैं. बनारस से पधारे कथा वाचक महेंद्र शास्त्री, जिनकी संगीतमय वाणी सुनने के लिए हर दिन जनसैलाब उमड़ रहा है. समिति की ओर से यज्ञ में शामिल श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गयी है. इस आयोजन को सफल बनाने में कपिध्वज समाज की पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है. वहीं मौके पर अध्यक्ष शैलेश दुबे, सचिव धर्मेंद्र रमानी, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास दुबे, कार्तिक दास, उप सचिव बद्री वर्मा, उपाध्यक्ष उमेश यादव, यजमान पंकज दुबे, विक्रम दुबे, सोनू बाबा, अजय साह, मीडिया प्रभारी मुरारी मंडल, भैरव दास, सुकदेव रमानी, ललन सिंह, उदय रमानी, अमरेश दास, उमेश मंडल, रंजन दुबे, दिवाकर राम सहित सभी कार्यकर्ता सेवा भाव से जुटे हुए हैं.भक्तों की आस्था और सेवा भावना ने इस आयोजन को एक दिव्य और भव्य रूप दे दिया है. आयोजन के शेष दो दिनों में और अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना जतायी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version